संभल जा रहे हरेंद्र मलिक समेत कई सांसदों का बॉर्डर पर रास्ता रोका

संभल जा रहे हरेंद्र मलिक समेत कई सांसदों का बॉर्डर पर रास्ता रोका

गाजियाबाद। राजधानी दिल्ली स्थित आवास से निकलकर संभल जा रहे सांसद हरेंद्र मलिक, सांसद जियाउर्रहमान बर्क रहमान वर्क और सांसद मोहिबुल्ला नदवी को पहले से दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर पर अपना डेरा डाले बैठी पुलिस द्वारा रोक लिया गया है। सपा के सांसदों का यह प्रतिनिधि मंडल संभल जाने की जिद पर अड़ा हुआ है।

शनिवार को गाड़ी में सवार होकर राजधानी दिल्ली से संभल जाने के लिए हाईवे से होते हुए निकले समाजवादी पार्टी के मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के सांसद हरेंद्र सिंह मलिक और सांसद जियाउर्रहमान बर्क तथा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी को पुलिस द्वारा दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर पर रोक लिया गया है।

हाईवे पर पहले से ही अपना डेरा जमाकर बैठ पुलिस सख्त चेकिंग के बाद ही गाड़ियों को बॉर्डर से निकलने दे रही है।

रोके जाने के बावजूद संभल जाने की जिद पर अडे सांसद हरेंद्र सिंह मलिक ने बॉर्डर पर रोके जाने के बाद कहा है कि पुलिस द्वारा हमें रोक लिया गया है और कह रहे हैं कि अधिकारी हमारे से बात करेंगे।

सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा है कि प्रोटोकॉल के मुताबिक संसद सदस्य को भारत सरकार के कैबिनेट सचिव से ऊपर माना जाना चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य से सभी नियमों को तांक पर रखकर हमें बॉर्डर पर पुलिस द्वारा रोक लिया गया है अब हम एसीपी के आने का इंतजार कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top