भरभराकर गिरी 25 साल पहले बनी दीवार-मलबे में दबकर हो गई कई मौत
नोएडा। सफाई के दौरान नाले से ईट निकालते समय तकरीबन 25 साल पहले बनी दीवार का हिस्सा गिर गया। भरभराकर गिरे दीवार के तकरीबन 100 मीटर के हिस्से के मलबे में काम कर रहे मजदूर दब गए। दीवार गिरते ही मौके पर चौतरफा कोहराम मच गया। फायर, पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारी रेस्क्यू टीम को लेकर मौके पर पहुंचे। इस हादसे में 4 लोगों की मौत होना बताई जा रही है।
मंगलवार को नोएडा के सेक्टर-21 स्थित जलवायु विहार सोसाइटी की बाउंड्री वॉल के समीप नाला सफाई का काम किया जा रहा था। जिस समय मजदूर नाले में उतरकर उसमें पड़ी ईटों को बाहर निकालने में लगे हुए थे। उसी समय बाउंड्री वाल भरभराकर नीचे आ गिरी। तकरीबन 100 मीटर दीवार के मलबे के नीचे नाले की सफाई कर रहे मजदूर दब गए।
दीवार के गिरते ही मौके पर बुरी तरह से अफरातफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे और मलबे को हटाकर उसके नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। तत्काल निकाले गए दो लोगों को जिला अस्पताल तथा 2 को कैलाश अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। फायर, पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारी रेस्क्यू टीमों को लेकर मौके पर पहुंचे हैं जिलाधिकारी ने कहा है कि सोसाइटी की दीवार गिरने के मामले की विस्तृत जांच कराई जाएगी।