एक के बाद एक कई धमाके- दुकान व गोदाम की उड़ी छत

एक के बाद एक कई धमाके- दुकान व गोदाम की उड़ी छत

गोंडा। गैस रिफलिंग की दुकान में आज एक के बाद एक कई धमाके हुए और भयंकर आग लग गई। दुकान व गोदाम की छत उड़ गई। कई किलोमीटर तक धमाकों की आवाज सुनाई दी। सूचना पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार गोंडा जनपद के उमरीबेगमगंज थाना इलाके में आदमपुर चौराहे पर आज बड़ा हादसा हो गया। बताया जाता है कि आदमपुर चौराहे पर बाबू पटहार की दुकान है, जिसमें वह गैस रिफलिंग का कार्य करता है। आज सुबह अचानक दुकान में विस्फोट हो गया। एक के बाद एक लगातार कई गैस सिलैंडर फट गए, जिससे दुकान में भयंकर आग लग गई। सिलेंडर फटने से हुए धमाकों के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। बताया जा रहा है कि दुकानदार अपनी दुकान में पेट्रोल भी रखकर बेचता था। इस दुर्घटना में एक दर्जन सिलेंडर फटने का अनुमान है। कई किलोमीटर दूर तक धमाकों की आवाज सुनाई थी। गोदाम और दुकान की छत धमाकों के कारण उड़ गई। आसपास की दुकानों को भी इससे भारी नुकसार हुआ है। मामले की जानकारी पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया।















Next Story
epmty
epmty
Top