अदालत में पेश मनीष सिसोदिया की सीबीआई ने मांगी 5 दिन की रिमांड
नई दिल्ली। राजधानी में कथित शराब नीति घोटाले के मामले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एवं आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को अदालत में पेश कर दिया गया है। सीबीआई ने अगली पूछताछ के लिए कोर्ट से डिप्टी सीएम की 5 दिन की रिमांड मांगी है।
सोमवार को आम आदमी पार्टी की और से देशभर में किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया को अदालत में पेश किया गया है। राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई द्वारा पेश किए गए डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया की 5 दिन की रिमांड मांगी गई है।
सीबीआई का कहना है कि अभी डिप्टी चीफ मिनिस्टर से कुछ अन्य सवालों को लेकर उनके जवाब पूछे जाने हैं, जिसके लिए डिप्टी सीएम को 5 दिन की रिमांड पर दिया जाए। उधर डिप्टी सीएम को अदालत में ले जाते समय आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे।