कुकी समुदाय का मणिपुर बंद- सुरक्षाबलों ने संभाली कमान- जगह जगह आग

इंफाल। फ्री ट्रेफिक मूवमेंट के खिलाफ आहूत किए गए कुकी समुदाय के अनिश्चितकालीन बंद के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर बाजार बंद पड़े हुए हैं। सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही पर भी बंद का असर पड़ा है। सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर कानून व्यवस्था की कमान संभाल रखी है। अतिरिक्त पुलिस वालों को तैनात करते हुए हालातों पर नजर रखी जा रही है।
रविवार को मणिपुर में फ्री ट्रेफिक मूवमेंट के विरोध में कुकी समुदाय की ओर से बंद का आह्वान किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक राज्य के कांगपोकवी जनपद में सवेरे से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, लेकिन हालात अभी शांत होना बताए गए हैं।
बंद के मददेनजर अधिकारियों की ओर से अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। मणिपुर पुलिस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों की ओर से सुरक्षा बलों को निशाना बनाते हुए उन पर गोलीबारी की गई है।
इस दौरान गुलेल को हथियार बनाते हुए उससे भी पुलिस पर निशाने साधे गए हैं। सुरक्षा बलों के पांच गाड़ियों के वहां भी प्रदर्शनकारियों ने क्षतिग्रस्त कर दिए हैं।