पीएम के संबोधन के दौरान बेहोश होकर धडाम से गिरा व्यक्ति

पीएम के संबोधन के दौरान बेहोश होकर धडाम से गिरा व्यक्ति

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किए गए स्वागत कार्यक्रम के दौरान पीएम के संबोधन के बीच एक व्यक्ति बेहोश होकर धडाम से जमीन पर गिर पड़ा। व्यक्ति को गिरा देख प्रधानमंत्री ने तुरंत बीच में ही अपना भाषण रोका और अपने डॉक्टरोें की टीम को उसके स्वास्थ्य का परीक्षण करने को कहा। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी विदेश यात्रा के साथ-साथ बेंगलुरु स्थित इसरो के कमांड सेंटर की यात्रा को संपन्न करने के बाद शनिवार को राजधानी दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।


जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने स्वागत कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे उसी समय भीड़ में शामिल एक व्यक्ति बेहोश होकर धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ा। युवक के गिरते ही मौके पर इससे पहले कि अफरी-तफरी फैलती उससे पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीच में ही अपना भाषण रोका और तुरंत अपनी सुरक्षा में लगे जवानों से उसे उठवाया। फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मेडिकल टीम को उसके स्वास्थ्य की परीक्षण कर उसका इलाज करने के निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरी मेडिकल टीम तुरंत बेहोश होकर गिरे व्यक्ति की सहायता के लिए पहुंचे और मेरे साथ आए चिकित्सक उसकी देखभाल करें। जानकारी मिल रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान बेहोश होकर गिरा व्यक्ति उनकी सुरक्षा टीम का एक कर्मचारी था।

Next Story
epmty
epmty
Top