आदमखोर भेड़िए ने अब 2 साल की बच्ची को बनाया निवाला- बुजुर्ग महिला...
बहराइच। आदमखोर भेड़िए का आतंक कम नहीं हो रहा है। अब 2 साल की बच्ची को अपना निवाला बनाने वाले भेड़िए ने एक बुजुर्ग महिला को हमला करते हुए जख्मी कर दिया है। आदमखोर भेड़िए द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ घटनाओं को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
सोमवार को हरदी थाना क्षेत्र में लगातार खूनी खेल खेल रहे भेड़िए ने एक बार फिर से गरैठी गुरुदत्त सिंह ग्राम पंचायत के मजरा नववन गरैथी में अपनी मां के साथ कमरे के भीतर सो रही 2 साल की अंजलि पर सवेरे के समय जानलेवा हमला बोल दिया। अपनी मां मीनू के साथ लेटी हुई अंजलि को मुंह में दबोचकर घर में घुसा भेड़िया गन्ने के खेत की तरफ भाग लिया।
इस दौरान बच्ची की चीख पुकार को सुनकर नींद से जागी मीनू शोर मचाते हुए अंजलि को लेकर भाग रहे भेड़िए के पीछे दौड़ पड़ी, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाते हुए भेड़िया मौके से भाग गया।
गांव में हुए शोर शराबे को सुनकर ग्रामीणों द्वारा बच्ची की तलाश की गई। लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने जब ड्रोन कैमरे की सहायता से गायब हुई बच्ची की तलाश शुरू की तो वह गांव से तकरीबन 1 किलोमीटर दूर पड़ी हुई मिली। जिसके दोनों हाथ भेड़िए ने खा लिए थे। बच्ची की दुर्दशा को देखते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।
उधर हरदी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटिया के मजरा बाराबिगहा की रहने वाली 60 वर्षीय महिला कमला पर भी भेड़िए ने हमला करते हुए उसे घायल कर दिया। भेड़िए ने यह हमला उस समय किया जब कमला घर के आंगन में चारपाई पर लेटी हुई थी। महिला की चीख पुकार को सुनकर दौड़े परिजनों ने कमला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार देकर महिला को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।