रोटी बैंक की कार में जिंदा जला व्यक्ति- मिला सिर्फ कंकाल

सोनीपत। भाई से मिलने के लिए जा रहा व्यक्ति रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। रोटी बैंक चलाने वाला व्यक्ति कार के भीतर लगी आग में जिंदा जल गया। कार में लगी आग की लपटें इतनी भयानक थी कि लोग इस बात को भी नहीं देख पाए कि कार में कोई व्यक्ति सवार है अथवा नहीं। बाद में कार के भीतर केवल व्यक्ति का कंकाल ही मिला है।
दरअसल गोहाना के देवी लाल नगर में रहकर रोहतक में रोटी बैंक चलाने वाला 40 वर्षीय बलवीर अपनी गाड़ी में सवार होकर मंगलवार की देर रात अपने पैतृक गांव केहल्पा में रहने वाले अपने भाई से मिलने के लिए जा रहा था।
बुधवार की सवेरे गोहाना क्षेत्र में गांव कथुरा से केहल्पा रोड पर आवागमन शुरू होने पर ग्रामीणों को जली हुई हालत में कर खड़ी हुई दिखाई दी। आसपास के लोगों को जब इसकी सूचना मिली तो मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
इसी बीच ड्राइवर सीट पर एक व्यक्ति का कंकाल रूपी शव पड़ा हुआ मिला। मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। खुलासा हुआ कि कार में लगी आग से व्यक्ति की जिंदा जलकर मौत हुई है। बाद में कार की नंबर प्लेट से पता चला कि यह गाड़ी गांव केहल्पा के रहने वाले बलबीर की है जो फिलहाल अपने परिवार के साथ गोहाना के देवीलाल नगर में रह रहा था।
कार लेकर वह रात के समय अपने भाई सुरेश से मिलने के लिए पैतृक गांव केहल्पा जा रहा था। रास्ते में उसकी गाड़ी में आग लग गई। कार में सीएनजी लगी होने के कारण कार बुरी तरह से आग की भेंट चढ़ गई। जिसमें बलवीर की भी गाड़ी के भीतर जिंदा जलकर मौत हो गई है।