ममता फिर आएंगी भवानीपुर-नंदीग्राम में हार के बाद यहां से लड़ेगी उपचुनाव

ममता फिर आएंगी भवानीपुर-नंदीग्राम में हार के बाद यहां से लड़ेगी उपचुनाव

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर से अपनी परंपरागत सीट भवानीपुर से चुनाव लड़कर विधानसभा में पहुंचेगी। चुनाव लड़ने के लिए ममता बनर्जी का रास्ता साफ करते हुए इस सीट से मौजूदा टीएमसी विधायक शोभन देब चट्टोपाध्याय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने शोभन देब चट्टोपाध्याय द्वारा दिए गए इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। विधायक पद से शोभन देब चट्टोपाध्याय का इस्तीफा स्वीकार किए जाने के संबंध में विधानसभा स्पीकर बिमान बनर्जी ने कहा है कि मैंने उनसे पूछा है कि वह खुद इस्तीफा दे रहे हैं अथवा उनके ऊपर किसी का कोई दबाव है। इस पर शोभन देब चट्टोपाध्याय ने कहा है कि मेरे ऊपर किसी का कोई दबाव नहीं है और मैं खुद ही स्वैच्छा से विधायक पद से इस्तीफा दे रहा हूं। गौरतलब है कि मौजूदा विधानसभा चुनाव से पूर्व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहले भी भवानीपुर सीट से ही विधानसभा का चुनाव लड़ती रही है। लेकिन इस बार उन्होंने अपने ही सहयोगी व टीएमसी के सिपहसालार रहे मौजूदा भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की चुनौती को स्वीकार करते हुए नंदीग्राम से विधानसभा चुनाव के रण में उतरने का फैसला लिया था। नंदीग्राम में उन्हें अपनी ही पुराने सिपहसालार और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के मुकाबले चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। नंदीग्राम में हुई हार के बावजूद ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनी है। ऐसे हालातों में ममता बनर्जी को 6 माह के भीतर विधानसभा की सदस्यता हासिल करनी है। जिसके चलते माना जा रहा है कि टीएमसी विधायक शोभन देब चट्टोपाध्याय द्वारा विधायक पद से इस्तीफा दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top