डॉक्टर रेप कांड पर बोलते ही ममता ने पार्टी नेता के कतरे पंख
कोलकाता। राजधानी के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अंजाम दिए गए ट्रेनी डॉक्टर रेप एवं मर्डर कांड पर जुबान खोलने वाले तृणमूल कांग्रेस के नेता के पंख कतरते हुए ममता बनर्जी ने उन्हें प्रवक्ता के पद से हटा दिया है। पद से हटाए जाने के बावजूद टीएमसी नेता ने ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और हत्या के मामले में सख्त कार्यवाही की मांग को एक बार फिर से उठाया है।
शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस का प्रवक्ता के रूप में पक्ष रखने वाले शांतनु सेन को पार्टी प्रवक्ता के पद से हटा दिया है।
प्रवक्ता के पद से हटाए गए शांतनु सेन का कसूर केवल इतना था कि उन्होंने राजधानी के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में हुए ट्रेनी डॉक्टर से रेप एवं हत्याकांड के मामले को लेकर अपनी जुबान खोल दी थी और मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं राज्य स्वास्थ्य विभाग के कामकाज की आलोचना की थी। प्रवक्ता पद से हटाए जाने के बाद शांतनु सेन ने ट्रेनी डॉक्टर के बलात्कार एवं हत्या के मामले को लेकर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग को एक बार फिर से दोहराया है।