सुसाइड केस में बड़ी कार्यवाही- 4 शिक्षक निलंबित
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के कैसरगंज कस्बे में जाफर मंजिल में एक अध्यापक के जहर खाकर आत्महत्या करने के मामले में आरोपी तीन शिक्षकों और एक अध्यापिका के पति को बीएसए ने निलंबित कर दिया।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उदयराज ने आज यहां बताया कि कैसरगंज के जाफर मंजिल में रहने वाले सहायक अध्यापक नीरज चौबे ने पत्नी के साथ छींटाकशीं करने से आहत होकर मंगलवार को जहर पी लिया था। उसकी कल लखनऊ अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। जहर पीने के पहले उसने सुसाइट नोट लिखा था। पति की मौत के बाद पत्नी ने नीरज कुमार सिंह, अनिल कुमार, मोहम्मद आरिफ और नारायण सेवक गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियो को निलंबित कर जांच बीईओ जरवल व कैसरगंज को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि जाफर मंजिल में ही हुजूरपुर के दुसरापारा प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक नीरज चौबे अपनी पत्नी व दो साल की बेटी के साथ रहता था। मंगलवार को उसने जहर पी लिया था। उसके पहले सुसाइड नोट में लिखा था कि उसकी पत्नी से पड़ोस में रहने वाले नीरज कुमार सिंह, अनिल कुमार, मोहम्मद आरिफ और नारायण सेवक गुप्ता आए दिन छेड़छाड़ करते हैं। विरोध करने पर जान से मारने और पत्नी के साथ दुष्कर्म करने की धमकी देते थे। इससे परेशान होकर उसने जहर पी लिया था। गंभीर हालत में बहराइच से उसे लखनऊ अस्पताल रेफर कर दिया था और बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी।
वार्ता