बड़ा प्रशासनिक फेरबदल- बदले सिटी मजिस्ट्रेट, CDO एवं SDM

बड़ा प्रशासनिक फेरबदल- बदले सिटी मजिस्ट्रेट, CDO एवं SDM

मेरठ। शासन की ओर से लगातार किए जा रहे प्रशासनिक फेरबदल के अंतर्गत पिछले दो दिनों के भीतर जिले के तीन मुख्य पदों पर बैठे अफसरों के ट्रांसफर हो गए हैं। स्थानांतरित होकर आये नये अफसरों ने जिले में पहुंचकर अपना पदभार संभाल लिया है।

शासन की ओर से लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए किए गए ट्रांसफर के अंतर्गत मेरठ के मुख्य विकास अधिकारी रहे आईएएस अफसर शशांक चौधरी को मथुरा का नगर आयुक्त बनाया गया है, जिन्होंने मेरठ में अपना प्रभार छोड़कर मथुरा के नगर आयुक्त का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उनके स्थान पर मेरठ में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर भेजी गई आईएएस अफसर नूपुर गोयल ने भी आज जिला मुख्यालय पहुंचकर अपना चार्ज ले लिया है।

एसडीएम सदर रहे आईएएस अफसर ओजस्वी राज को शासन द्वारा बलिया का सीडीओ बनाकर भेजा है। उन्होंने भी वहां पहुंचकर अपना पदभार संभाल लिया है। ओजस्वी राज के स्थान पर मेरठ में भेजी गई ट्रेनी आईएएस अफसर गामिनी सिंघला ने भी एसडीएम सदर के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। सिटी मजिस्ट्रेट पारस का तबादला होने के बाद उनके स्थान पर आए अनिल कुमार श्रीवास्तव ने भी सिटी मजिस्ट्रेट का कार्य भार ग्रहण कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top