IED डिफ्यूज करते समय बड़ा हादसा- सीआरपीएफ के पांच जवान हुए घायल
बीजापुर। नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईडी को डिफ्यूज करते समय हुए बड़े हादसे में सीआरपीएफ के पांच जवान हो गए हैं, जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घायल हुए सभी जवानों की हालत खतरे से बाहर होना बताई गई है।
रविवार को बीजापुर के तर्रेम थाना क्षेत्र के चिन्नागेलूर इलाके में डिमांईनिंग के लिए निकले सीआरपीएफ की 153 वीं बटालियन के जवानों द्वारा नक्सलियों की लगाई गई आईईडी बरामद की थी, जिसे सीआरपीएफ की बीडीएस टीम डिफ्यूज करने की कार्यवाही कर रही थी।
इस दौरान आईईडी ब्लास्ट हो गया, ब्लॉस्ट की चपेट में आकर घायल हुए असिस्टेंट कमांडेंट वैद्य संकेत देवी दास, इंस्पेक्टर संजय कुमार, कांस्टेबल पवन कल्याण, लच्छन महतो एवं ढोले राजेंद्र अशूर्बा को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल पांचो जवानों की हालत खतरे से बाहर होना बताई जा रही है। गौरतलब है कि सुरक्षाबलों द्वारा इन दोनों बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ तेजी के साथ ऑपरेशन चलाया जा रहा है।