बड़ा हादसा- जन्मदिन पार्टी से लौट रहे बाइक सवार तीन लोग नहर में समाये

बड़ा हादसा- जन्मदिन पार्टी से लौट रहे बाइक सवार तीन लोग नहर में समाये

सासाराम। बहन के घर आयोजित की गई बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद बाइक पर सवार होकर लौट रहे तीन युवक रास्ते में बाइक के अनियंत्रित होने की वजह से नहर में जाकर गिर गए। इस हादसे में तीनों युवकों की मौत हो जाना बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया।

बुधवार को बिहार के सासाराम में हुए बड़े हादसे में सूर्य पूरा थाना क्षेत्र में बक्सर लाइन बड़ी नहर के लड़ूई लख में बाइक सवार तीन युवकों के नहर में गिर जाने से मौत हो गई है। बाइक पर दो चचेरे भाइयों के साथ एक भतीजा सवार था।

दिनारा थाना क्षेत्र के गुनसेज गांव के रहने वाले चचेरे भाई प्रियांशु कुमार और शशि रंजन कुमार अपने भतीजे अंकित कुमार के साथ अपनी बहन के घर आयोजित जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए गए थे।

वापस लौटते समय रास्ते में बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सवार तीनों युवक बक्सर कैनाल नहर में जा गिरे। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। एक साथ तीन युवकों की मौत से परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।

Next Story
epmty
epmty
Top