बड़ा हादसा- श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस खाई में गिरी- मची चीख पुकार
गांधीनगर। डांग जनपद में हुए बड़े हादसे में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस खाई में गिर गई है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत होने तथा कई लोगों के घायल होने की जानकारी मिल रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीमे मौके पर पहुंच गई है।
रविवार को गुजरात के डांग जनपद में हुए एक दर्दनाक हादसे के अंतर्गत श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस अनियंत्रित होने के बाद सड़क किनारे बनी गहरी खाई में जाकर गिर गई है।
हादसा होते ही मौके पर मची लोगों की चीख पुकार को सुन कर स्थानीय लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे और घटनास्थल के मंजर को देखकर पुलिस को हादसे की जानकारी दी।
दुर्घटना होने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। स्थानीय लोग भी पुलिस और प्रशासन की सहायता में लगे हुए हैं।
इस हादसे में अभी तक पांच लोगों की मौत होने की जानकारी मिल रही है। हादसे में घायल हुए कई लोग ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भिजवाए गए हैं। घटना की विस्तृत जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है।