बड़ा हादसा - 8 वाहनों की टक्कर में 2 लोगों की मौत, दर्जन लोग हुए घायल

बड़ा हादसा - 8 वाहनों की टक्कर में 2 लोगों की मौत, दर्जन लोग हुए घायल

नई दिल्ली। ईरान के उत्तरी प्रांत अल्बोर्ज में मंगलवार को आठ वाहनों की आपस में हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने दी।

आईआरएनए एजेंसी ने अल्बोर्ज के चिकित्सा आपातकालीन केंद्र के प्रमुख अहमद महदवी के हवाले से कहा कि प्रांत में एक सड़क पर दो ट्रकों और छह सेडान की टक्कर हुई।

महदवी ने कहा कि दुर्घटना के बाद तीन एम्बुलेंस और बचाव दल की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ईरान में नवरोज की छुट्टियों के दौरान सड़क दुर्घटनाएं और सड़क हादसों में मौतें आमतौर पर बढ़ जाती हैं, जो इस वर्ष 20 मार्च को को है जब लोग ईरानी नव वर्ष के आगमन का जश्न मनाते हैं।

आईआरएनए के अनुसार, ईरान के यातायात पुलिस प्रमुख तैमूर हुसैनी ने मंगलवार को राजधानी तेहरान में एक समारोह में कहा कि पिछले पांच दिनों में देश में हुई सड़क दुर्घटनाओं में 177 लोग मारे गए हैं और 6,200 अन्य घायल हुए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top