कलबुर्गी एयरपोर्ट पर बम होने का मिला मेल- डॉग व बम स्क्वायड मौके पर

कलबुर्गी एयरपोर्ट पर बम होने का मिला मेल- डॉग व बम स्क्वायड मौके पर

नई दिल्ली। कलबुर्गी एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग के बाथरूम में पांच बम रखे होने का ईमेल मिलने के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया। ईमेल मिलते ही डॉग स्क्वाड के अलावा बम स्क्वायड ने मौके पर पहुंचकर पूरे एयरपोर्ट की तलाशी ली।

सोमवार को कर्नाटक के कलबुर्गी एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग के बाथरूम के भीतर पांच बम रखे होने की सूचना ईमेल के माध्यम से प्राप्त हुई थी। वार्निंग भरा ईमेल मिलने की जानकारी के बाद सक्रिय हुई पुलिस अपने साथ डॉग स्क्वायड एवं बम स्क्वॉड के दस्तों को लेकर एयरपोर्ट पर पहुंची और पूरे एयरपोर्ट के भीतर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

पूरे एयरपोर्ट परिसर की पुलिस द्वारा तलाशी लिए जाने के बाद सामने आया कि ईमेल के माध्यम से बाथरूम में पांच बम होने की सूचना गलत थी। मामले को लेकर कलबुर्गी के पुलिस कमिश्नर चेतन आर ने बताया है कि एयरपोर्ट के डायरेक्टर चिलका महेश के पास यह वार्निंग भरा ईमेल आया था।

Next Story
epmty
epmty
Top