महुआ की शराब ले गई 7 लोगों की जानए पहले तीन फिर 4 ने तोड़ा दम

बिलासपुर। महुआ से तैयार की गई दारू सात लोगों की जान को अपने साथ लेकर चली गई है। पहले तीन और फिर उसके बाद चार लोगों ने एक साथ दम तोड़ दिया है। मरने वालों में सरपंच का भाई भी शामिल है। गांव में सात लोगों की एक साथ हुई मौत से सन्नाटा पसर गया है।
शनिवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जहरीली महुआ शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई है। चार लोगों को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि मौत की वजह मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी, लेकिन मरने वालों में एक सरपंच का भाई भी शामिल है।

बताया जा रहा है कि बिलासपुर में जहरीली महुआ शराब पीने से पहले बुधवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, फिर उसके बाद दो लोगों की जान चली गई थी। उस समय परिजनों ने बीमारी में इनकी मौत होना समझकर तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया था।
लेकिन शुक्रवार की रात जब एक बार फिर से चार लोगों की एक साथ मौत हुई तो गांव में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।