बीजेपी सांसद की दावत में महासंग्राम- रोटी व बोटी के लिए फटाफट सिर व...
मिर्जापुर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद की ओर से दी गई दावत में बकरे की बोटी के लिए जमकर महासंग्राम हुआ। इस दौरान चले लात घूसों की चपेट में आने से बचने के लिए लोगों में भगदड़ मच गई। रोटी और बोटी को लेकर इधर-उधर भागने के दौरान किसी का सिर फटा तो किसी का हाथ टूट गया।
दरअसल मझुआ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद की ओर से बिन्द समाज के लोगों को एकजुट करने के लिए अपने दफ्तर पर दावत दी गई थी। जिसमें 200 लोगों की दावत का इंतजाम किया गया था।
लेकिन बिन बुलाए मेहमान की तरह हजारों लोगों के दावत में पहुंच जाने से बनवाया गया बकरे का मीट कम पड़ गया। बस फिर क्या था, बोटी और रोटी पाने के लिए दावत में पहुंचे लोगों में महासंग्राम हो गया। जिसके चलते रोटी और बोटी कब्जाने को लेकर लोगों में जमकर मारपीट हुई।
लात घूंसे चलने से दावत में आए लोगों में भगदड़ सी मच गई। रोटी और बोटी कब्जाने के चक्कर में मची भगदड़ में किसी का सिर फट गया तो किसी का हाथ टूट गया। हालात ऐसे हुए कि दावत उड़ा रहे लोग जान बचाने के लिए पत्तल लेकर इधर-उधर भागने लगे। बाद में किसी तरह से मामले को शांत कराया गया। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीजेपी सांसद की दावत में रोटी बोटी को लेकर हुए महासंग्राम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।