महापंचायत का फैसला- गोद भराई की रस्म बंद- बर्थडे सेलिब्रेशन पर.....
![महापंचायत का फैसला- गोद भराई की रस्म बंद- बर्थडे सेलिब्रेशन पर..... महापंचायत का फैसला- गोद भराई की रस्म बंद- बर्थडे सेलिब्रेशन पर.....](https://www.khojinews.co.in/h-upload/2025/02/07/1976605-whatsapp-image-2025-02-07-at-04553927fb2c78.webp)
दौसा। मीणा समाज की महापंचायत में लिए गए बड़े फैसले के अंतर्गत किसी भी तरह की गोद भराई की रस्म को खत्म कर दिया गया है। बर्थडे सेलिब्रेशन पर पाबंदी लगाते हुए जुर्माने की व्यवस्था की गई है।
राजस्थान के मीणा समाज की महापंचायत में नए सामाजिक नियमों का ऐलान किया गया है। महापंचायत में जमा हुए हजारों लोगों ने निर्धारित किया है कि अब किसी भी घर में गोद भराई की रस्म नहीं होगी और दहेज की जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाएगी।
महापंचायत ने भैया दूज का पर्व भी नहीं मानने सहित 17 बड़े फैसले लिए हैं। नियमों का पालन कराने के लिए पांच एवं पटेल जिम्मेदार होंगे और नियमों की अवहेलना पर जुर्माना भी लगेगा।
महापंचायत में लिए गए फैसले में बर्थडे सेलिब्रेशन पर भी पाबंदी लगाई गई है, जिसके चलते नियम नहीं मानने वाले पर जुर्माना किया जाएगा। दूल्हे की चढत के दौरान डीजे भी नहीं बजेगा।