महिलाओं के चेंजिंग रूम में लगे CCTV से सब लाइव देखता था महंत

महिलाओं के चेंजिंग रूम में लगे CCTV से सब लाइव देखता था महंत

मुरादनगर। तीर्थ नगरी हरिद्वार से जनपद मुजफ्फरनगर से गुजरकर मुरादनगर पहुंच रही गंग नहर पर बनाए गए छोटा हरिद्वार पर नहाने के लिए पहुंचने वाली महिलाओं के लिए बनाए गए चेंजिंग रूम में लगे सीसीटीवी के माध्यम से घाट पर बने मंदिर का महंत सब कुछ लाइव देखता था। घटना उजागर होने के बाद फरार हुए महंत की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापा मार कार्यवाही कर रही है। इस बाबत महंत के खिलाफ मुकदमा भी कायम किया गया है।

दरअसल उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मुरादनगर गंग नहर पर बने शिव मंदिर के महंत ने गंग नहर के घाट को छोटा हरिद्वार का नाम देते हुए वहां पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनवाया था।


जानकारी मिल रही है कि मंदिर के महल मुकेश गोस्वामी द्वारा महिलाओं के इस चेंजिंग रूम में सीसीटीवी कैमरा भी लगवाया गया है। गुप्त तरीके से लगवाए गए इस सीसीटीवी के माध्यम से कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम में जाने वाली महिलाओं को वह लाइव देखता था।

कैमरे की लाइव फीड महंत मुकेश गोस्वामी के मोबाइल पर थी। मामला उजागर होने के बाद पुलिस ने जब महंत की धर पकड़ की तो उसके पास से मिले मोबाइल में महिलाओं की कपड़े बदलते कई कई क्लिप मिली है। मामला उजागर होते ही महंत पुलिस को चकमा देते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस घटना के संबंध में महंत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसकी तलाश में जुट गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top