ज्ञापन देने जा रहे महामंडलेश्वर को टोल पर रोका-एडीएम ने लिया ज्ञापन
हापुड। जिला अधिकारी के दफ्तर पर यूपीएसआईडीसी की फर्नेस फैक्ट्री में मैनेजर की लोहा गलाने की भट्टी में गिरकर हुई मौत मामले में ज्ञापन देने जा रहे डासना सिद्ध पीठ के महामंडलेश्वर को पुलिस एवं प्रशासन ने टोल प्लाजा पर ही रोक लिया और एडीएम ने यहीं पर महामंडलेश्वर से ज्ञापन लेते हुए उन्हें वापस भेज दिया।
मंगलवार को गाजियाबाद के डासना स्थित सिद्ध पीठ देवी मंदिर के पीठाधीश्वर एवं महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी अपने लाव लश्कर के साथ पूर्व ऐलान के मुताबिक जिलाधिकारी को उनके दफ्तर पर ज्ञापन देने के लिए निकले। जनपद हापुड़ के धौलाना यूपीएसआईडीसी में स्थित फर्नेस फैक्ट्री के भीतर पिछले दिनों हुई लोहा गलाने की भट्टी में गिर कर मैनेजर की मौत हो जाने के मामले में नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए जा रहे महामंडलेश्वर को पहले से ही टोल प्लाजा पर तैनात पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने रोक लिया और उनसे वापस लौटने की गुजारिश की। इस दौरान मौके पर मौजूद एडीएम एवं एएसपी ने महामंडलेश्वर से ज्ञापन लेने की रस्म अदायगी पूरी की और महामंडलेश्वर को उनके लाव लश्कर के साथ वापिस भेज दिया। उल्लेखनीय है कि धौलाना स्थित यूपीएसआईडीसी में लगी फर्नेस फैक्ट्री के भीतर लोहा गलाने की भट्टी में गिरकर फैक्ट्री मैनेजर की पिछले दिनों मौत हो गई थी। इस मामले में परिजनों की ओर से तहरीर देकर फैक्ट्री मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। लेकिन कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।