देश छोड़कर भागा महादेव ऐप का मालिक सौरभ दुबई में गिरफ्तार

देश छोड़कर भागा महादेव ऐप का मालिक सौरभ दुबई में गिरफ्तार

नई दिल्ली। सट्टेबाजी ऐप महादेव का निर्माण कर लोगों को अरबों रुपए का बड़ा चूना लगाकर देश छोड़कर भागे सौरभ चंद्राकर को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराए जाने के बाद चंद्राकर की अरेस्टिंग की गई है।

शुक्रवार को सट्टेबाजी ऐप का विकास करने वाले मालिक सौरभ चंद्राकर को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जारी इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी मिल रही है कि इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद दुबई में गिरफ्तार किए गए सौरभ चंद्राकर को अब एक हफ्ते के भीतर भारत लाया जा सकता है। भारत छोड़कर फरार हुए सौरभ चंद्राकर पर सट्टेबाजी ऐप महादेव के माध्यम से लाखों लोगों से अरबों रुपए की ठगी करने का आरोप प्रवर्तन निदेशालय की ओर से लगाया गया है। अब दुबई में हुई सौरभ चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद सट्टेबाजी के नेटवर्क से जुड़े सारे राज सामने आ सकते हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top