महादेव एप मामला-भूपेश बघेल समेत 21 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ महादेव एप मामले में आर्थिक अपराध शाखा की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। भूपेश बघेल के साथ कई अन्य भी दर्ज की गई एफआईआर में शामिल किए गए हैं। लोकसभा चुनाव से पहले दर्ज किया गया यह मामला कांग्रेस के लिए कई बड़ी मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
रायपुर की आर्थिक अपराध शाखा की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत महादेव एप मामले में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे भूपेश बघेल समेत 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
आईपीसी की धारा 120 बी, 34, 406, 420, 467, 468 और 471 के अंतर्गत पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तथा 21 अन्य के खिलाफ दर्ज किए गए इस मामले से लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए इलेक्शन के दौरान कई समस्याएं खड़ी कर सकता है।।।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में आईपीसी के तहत धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी से संबंधित विभिन्न धाराओं तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 एवं 11 के अंतर्गत आरोप लगाए गए हैं।