फिर मिली महाभारत कालीन सभ्यता- जमीन से निकले 4000 साल पुराने बर्तन

फिर मिली महाभारत कालीन सभ्यता- जमीन से निकले 4000 साल पुराने बर्तन

बागपत। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत की जमीन से एक बार फिर से महाभारत कालीन सभ्यता मिली है। खुदाई के दौरान टीले से निकले बर्तन 4000 साल पुराने होना बताए गए हैं।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विख्यात जनपद बागपत की धरती से एक बार फिर से महाभारत कालीन सभ्यता मिलने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

तिलवाड़ा गांव के आला टीले पर खुदाई के दौरान मिट्टी के बर्तन निकले हैं, जिनकी बनावट सिनौली साइट जैसी है, सिनौली साइट से तिलवाड़ा की दूरी मुश्किल से 10 किलोमीटर है।

जहां 106 मानव कंकाल और मिट्टी के बर्तन पिछले दिनों मिले थे। आला टीले पर खुदाई के दौरान मिले बर्तन 4000 साल पुराने होना बताए गए हैं।

जानकारी मिल रही है कि तिलवाड़ा गांव में एक महीने से खुदाई कर रही एएसआई को बड़ी संख्या में बर्तन मिले हैं, इस दौरान कुछ जानवरों की हड्डियां भी खुदाई में निकली है।

Next Story
epmty
epmty
Top