महाकुंभ फिर भीड़ से गुलजार- 8 से 10 किलोमीटर चलना पड़ रहा पैदल

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 के 39वें दिन भी संगम स्नान के लिए आने वाली भीड़ कम नहीं हुई है, मेला खत्म होने के 6 दिन बाकी बचे हैं और श्रद्धालुओं का जमावड़ा तीर्थराज में संगम स्नान के लिए उमड़ रहा है। महाकुंभ में आज एक बार फिर से भीड़ का आलम होने की वजह से पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं से स्नान करके संगम से हटाने का आग्रह किया जा रहा है।
बृहस्पतिवार को एक बार फिर से महाकुंभ में संगम स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ में भारी इजाफा हुआ है। महाकुंभ में भारी भीड़ होने की वजह से संगम तट पर भीड़ इकट्ठा नहीं हो इसलिए पुलिस सवेरे से श्रद्धालुओं से स्नान करके संगम से हटने की अपील की रही है।
महाकुंभ 2025 के 39वें दिन आज भारत समेत अन्य देशों के 40 से भी ज्यादा VVIP संगम स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं। पूरे स्नान पर्व के दौरान आज ऐसा पहली बार हुआ है कि बड़ी संख्या में VVIP मेले में संगम स्नान के लिए आ रहे हैं।
संगम आने वाले सभी रास्तों पर आज 8 से 10 किलोमीटर तक श्रद्धालुओं की भीड़ का रेला नजर आ रहा है।