महाकुंभः 60 लाख भक्तों ने लगाई डुबकी- श्रद्धालुओं पर होगी पुष्पवर्षा
प्रयागराज। महाकुंभ 2025 का आगाज हो गया है और आज स्नान का पहला दिन है। 9 बजे तक 60 लाख से भक्त डुबकी लगा चुके हैं। संगम तक पहुंचने के लिये भक्तों को करीब 10-12 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। भक्तों पर कई क्विंटल फूलों से वर्षा भी की जायेगी।
गौरतलब है कि प्रयागराज महाकुंभ 2025 का सोमवार को पहला स्नान है। महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि जर्मनी, ब्राजील, रूस सहित 20 देशों से श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने के लिये आये हैं। हर घंटे संगम में दो लाख श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं। सुबह 9 बजे तक 60 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। आकंलन लगाया जा रहा है कि आज एक करोड़ श्रद्धालुओं का महाकुंभ में पहुंचेंगे। इस दौरान भक्तों पर 20 क्विंटल फूलों की वर्षा की जायेगी।
महाकंुभ में बड़ी तादाद में भंडारों का आयोजन किया हुआ है, जहां पर श्रद्धालु लाइन लगाकर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। संगम पर एंट्री के तमाम रास्तों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। भीड़ के चलते वाहनों की एंट्री बंद कर दी गई है। भक्त बस और रेलवे स्टेशन से 10-12 किलोमीटर पैदल यात्रा करके संगम पहुंच रहे हैं। भक्तों की सुरक्षा के लिये 60 हजार जवान सुरक्षा और व्यवस्था संभालने के लिये तैनात किये गये हैं।