महाकुंभ 2025- बेरिकेडिंग हटते संगम जाने की दूरी हो गई एकदम कम

महाकुंभ 2025- बेरिकेडिंग हटते संगम जाने की दूरी हो गई एकदम कम

प्रयागराज। संगम नगरी में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ 2025 के 25वें दिन तक तकरीबन 40 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी में डुबकी लगाकर पुण्य हासिल कर चुके हैं। मेले में आज पास वाली गाड़ियों एवं बाईकों एंट्री दी जा रही है। मेले के अंदर बेरिकेडिंग के हटने से संगम जाने का पैदल रास्ता अब केवल 3 किलोमीटर का रह गया है।

बृहस्पतिवार को महाकुंभ- 2025 के 25वें दिन हरियाणा के मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी प्रयागराज पहुंचे हैं। मेले में आज पास वाली गाड़ी एवं बाइक को एंट्री दी जा रही है। मेले में पहुंचने वाली गाड़ियों को पार्किंग में खड़ा करवाया जा रहा है।

इस बीच मेले अंदर लगाई गई बेरिकेडिंग को हटा दिया गया है, जिसके चलते महाकुंभ में पहुंचने वाली भीड़ अब एक से ज्यादा रास्तों से होते हुए अलग-अलग घाटों तक पहुंच रही है।

बेरिकेडिंग हटने की वजह से अब गाड़ी पार्क करके संगम जाने वाले श्रद्धालुओं को तकरीबन 3 किलोमीटर पैदल चलना होगा, जबकि बृहस्पतिवार से पहले श्रद्धालुओं को तकरीबन 10- 12 किलोमीटर पैदल चलते हुए संगम तक जाना पड़ रहा था।

Next Story
epmty
epmty
Top