महाकुंभ 2025- गाड़ी रोकने पर साधु की पुलिस से झड़प- गिराई बेरिकेडिंग

प्रयागराज। संगम नगरी में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ 2025 के 21वें दिन गाड़ी रोकने से गुस्साएं साधु की पुलिस के साथ झड़प हो गई। बैरियर पर रोके जाने पर साधु ने बेरिकेड्स को नीचे गिरा दिया।
रविवार को महाकुंभ- 2025 के 21वें दिन संगम नगरी में त्रिवेणी पर बसंत पंचमी का स्नान चल रहा है, जिसके चलते भीड़ और सुरक्षा की निगरानी हेलीकॉप्टर के माध्यम से की जा रही है।
इस बीच वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस की साधु के साथ झड़प हो रही है। यह झड़प उस समय हुई जब पुलिस बैरियर लगाकर साधुओं की गाड़ी को रोक रही थी। लेकिन साधु जबरदस्ती अंदर घोषणा चाह रहे थे।
इस दौरान एक साधु ने पुलिस के साथ हुई झडप के बीच गाड़ी रोकने के लिए लगाई गई बेरिकेड्स को नीचे गिरा दिया। इस दौरान साधु का ड्राइवर गाड़ी लेकर बेरिकेड्स को घसीटते हुए आगे बढ़ गया।
हंगामा होने पर पुलिस कर्मी ने कहा कि अफसरों के साथ इस बाबत बातचीत करो, बिना परमिशन के गाड़ी अंदर नहीं जाएगी। इसे लेकर पुलिस कर्मियों की साधुओं से नोकझोंक भी हुई।