महाकुंभ 2025-महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर शहर में वाहनों की नो एंट्री

महाकुंभ 2025-महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर शहर में वाहनों की नो एंट्री

प्रयागराज। संगमनगरी में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 के समापन की पूर्व संध्या पर आज शाम से प्रयागराज शहर में गाड़ियों की पूरी तरह से नो एंट्री कर दी गई है। शहर के सभी एंट्री पॉइंट पर लगे जाम में फंसे वाहनों को पुलिस धीरे-धीरे निकाल रही है।

महाकुंभ- 2025 का बुधवार को महाशिवरात्रि के दिन समापन हो जाएगा। महाकुंभ के समापन की पूर्व संध्या पर मंगलवार को सवेरे से ही कुंभ मेले में जबरदस्त भीड़ का आलम है। आसपास के जनपदों से पहुंच रहे श्रद्धालुओं की वजह से कुंभ पहुंचने वाले लोगों की भीड़ में और अधिक इजाफा हुआ है।


हालात ऐसे हो चले हैं कि प्रयागराज शहर के सभी एंट्री पॉइंट पर जाम लगा हुआ है। व्यवस्था बनाने में लगी पुलिस धीरे-धीरे गाड़ियों को निकाल रही है। लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से आज शाम 6:00 बजे से प्रयागराज कमिश्नरेट यानी शहर को नो व्हीकल जोन डिक्लेयर कर दिया गया है। जिसके चलते शाम से कोई भी गाड़ी शहर में एंट्री नहीं कर पाएगी।

कुंभ मेले में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए मंगलवार की सवेरे से ही प्रयागराज पहुंचने वाली गाड़ियों को संगम से तकरीबन 10 किलोमीटर पहले बनाई गई पार्किंग में रोका जा रहा है। प्रशासन द्वारा लगातार अपील की जा रही है कि कुंभ मेले में आये श्रद्धालु संगम पर जाने के बजाय नजदीकी घाट पर स्नान करें और अपने घर चले जाएं।

Next Story
epmty
epmty
Top