महाकुंभ 2025- आधी रात से ही संगम जाने वाले रास्ते फुल-7 आईजी ट्रैफिक..

प्रयागराज। संगम नगरी प्रयागराज में आयोजित किये जा रहे महाकुंभ- 2025 के समापन की ओर बढ़ने पर श्रद्धालुओं की इस कदर भीड़ बढ़ गई है कि आधी रात से ही संगम जाने वाले रास्ते श्रद्धालुओं से फुल चल रहे हैं। यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए सात आईजी को सड़क पर उतरना पड़ा है।
शनिवार को महाकुंभ- 2025 के 42वें दिन अंतिम वीकेंड पर श्रद्धालुओं की भीड़ में बुरी तरह से इजाफा हुआ है। शहर से बाहर बनी पार्किंग में प्रयागराज पहुंच रहे श्रद्धालुओं को अपनी गाड़ियां खड़ी करनी पड़ रही है।

पार्किंग से तकरीबन 10 से 12 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए श्रद्धालु संगम तक पहुंच रहे हैं, जिसके चलते संगम जाने वाले सभी रास्ते श्रद्धालुओं से पूरी तरह फुल हैं।
एयरपोर्ट पर चाय कॉफी के लिए लाइन लगी हुई है, एक कप कॉफी के 120 रुपए चुकाने पड़ रहे हैं। सरकार ने कहा है कि इस समय दुनिया भर में 120 करोड लोग सनातनी हैं, इनमें से 50% लोग प्रयागराज जाकर संगम में स्नान कर चुके हैं।
दूसरी तरफ भीड़ के चलते ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए रेलवे ने विभिन्न स्थानों पर जाने वाली 67 रेल गाड़ियां रद्द कर दी है। कम दूरी की ज्यादा ट्रेनें चलाई जा रही है। 22 फरवरी से एक मार्च के बीच 67 रेल गाड़ियों को निरस्त किया गया है।
डीआईजी प्रशांत कुमार ने बताया है कि प्रयागराज के सभी सात एंट्री पॉइंट पर यातायात की व्यवस्था को संभालने के लिए एक-एक आईजी की तैनाती की गई है। सात आईजी स्तर के अधिकारी संगम नगरी की यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए सड़क पर उतरे हुए हैं।