महाकुंभ 2025 - वीकेंड पर फिर भीड़ का सैलाब- चलना पड़ रहा 10 किमी पैदल

महाकुंभ 2025 - वीकेंड पर फिर भीड़ का सैलाब- चलना पड़ रहा 10 किमी पैदल

प्रयागराज। महाकुंभ- 2025 के 41वें दिन वीकेंड पर एक बार फिर से संगम स्नान के लिए भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ा है। 500 मीटर की दूरी तय करने में तकरीबन दो लोगों को दो से तीन घंटे का समय लग रहा है।

शुक्रवार को वीकेंड पर एक बार फिर से संगम नगरी प्रयागराज में भीड़ का सैलाब उमड़ पड़ा है। मेला खत्म होने में अब केवल चार दिन शेष बचे हैं, ऐसे में श्रद्धालुओं को इस बात की जल्दी है कि वह भी महाकुंभ 2025 का स्नान कर खुद को धन्य कर ले।

उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक बार फिर से प्रयागराज पहुंच रहे हैं और वह तकरीबन 9 घंटे तक महाकुंभ में ही रहेंगे और महाशिवरात्रि के स्नान को लेकर प्रशासन की ओर से की गई तैयारी का अध्ययन कर रह गई कमियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देंगे।

शनिवार को सवेरे 8:00 तक 33 लाख 10 हजार श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ हासिल कर चुके हैं। आखिरी वीकेंड पर प्रयागराज में एंट्री पॉइंट से लेकर शहर के अंदर तक भीषण जाम के हालात बने हुए हैं। स्थिति कुछ इस कदर विकराल हो रही है कि लोगों को 500 मीटर की दूरी तय करने में तकरीबन 2 से 3 घंटे का समय लग रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top