माफियाओं का आरटीओ इंस्पेक्टर पर हमला- लूटकर ले गए रुपए डेढ़ लाख

माफियाओं का आरटीओ इंस्पेक्टर पर हमला- लूटकर ले गए रुपए डेढ़ लाख

दौसा। अवैध रूप से खनन करके बजरी ले जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही आरटीओ इंस्पेक्टर पर हमला करते हुए माफिया दो ओवरलोड डंपरों को छुड़ाकर अपने साथ ले गए और आरटीओ इंस्पेक्टर की सरकारी कार से राजस्व राशि के 1 लाख 34000 रुपए से भरी अटैची को लूट कर फरार हो गए। इंस्पेक्टर की तहरीर पर थाने में बजरी माफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

सोमवार को आरटीओ इंस्पेक्टर मुक्त सोनी सवेरे के समय सवाई माधोपुर रोड पर स्थित अनाज मंडी के पास जिस समय चेकिंग कर रही थी तो उन्होंने ओवरलोड बजरी से भरे दो डंपरों को रुकवाया था। जांच किए जाने पर ड्राइवर के पास डंपर और बजरी परिवहन सबसे संबंधित कोई कागज नहीं मिले।

पकड़े गए दोनों डंपरों की जिस समय आरटीओ इंस्पेक्टर न्यू किसान कांटे पर तुलवा रही थी तो दोनों गाड़ियों में ओवरलोड बजरी पाई गई। जिस समय डंपरों की चालानी कार्यवाही की जा रही थी उसी समय बिना नंबर की 10 गाड़ियों में सवार होकर 26 लोगों के साथ पहुंचे तीन मुख्य बजरी माफियाओं ने कार्यवाही का विरोध करते हुए आरटीओ इंस्पेक्टर एवं उनके गार्ड के साथ धक्का मुक्की कर दी।

इस दौरान आरटीओ इंस्पेक्टर को जान से मरवाने की धमकी देने के अलावा झूठे केस में फंसाने, तबादला करवाने और बच्चों का अपहरण करने की धमकी दी।

आरोप है कि बजरी माफिया आरटीओ इंस्पेक्टर की सरकारी कार में रखी राजस्व के 1 लाख 34 000 की नकदी से भरे बैग को छीन कर ले गए। हमले और लूट की बाबत लालसोट थाने में बजरी माफिया बबलू उर्फ अकरम पुत्र सिराज खान निवासी बेहतेड मलारना डूंगर दोसा समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

Next Story
epmty
epmty
Top