जहरीली शराब से हुई मौतों के जिम्मेदार माफिया को लगी गोली- मुठभेड़ में अरेस्ट

जहरीली शराब से हुई मौतों के जिम्मेदार माफिया को लगी गोली- मुठभेड़ में अरेस्ट

आजमगढ़। अकूत धन संपत्ति इकट्ठा करने के लिए जहरीली शराब को लोगों के हलक से नीचे उतारकर 13 लोगों की जान लेने का जिम्मेदार 50 हजार रुपए का इनामी मुख्य आरोपी शराब माफिया पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हो गया है, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल हुए शराब माफिया के कब्जे से पुलिस ने पिस्टल एवं कारतूस बरामद किए हैं।

बृहस्पतिवार को आजमगढ़ में हुए जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी 50 हजार रुपए के इनामी नदीम की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस को फुलवरिया के पास स्थित अहिरौला बाईपास के समीप जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी माफिया नदीम के भागने की सूचना मिली थी, जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो घेराबंदी को देखते हुए नदीम ने पुलिस बल के ऊपर फायर झोंक दिया। मोर्चा संभालते हुए पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में 50000 रूपये का इनामी शराब माफिया नदीम घायल हो गया और जमीन पर गिरते ही उसे पुलिस ने दबोच लिया। गिरफ्तार किए गए नदीम ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि माहुल क्षेत्र के सरकारी ठेके के अनुज्ञापी रंगेश यादव एवं ठेके के सेल्समैन तथा अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर ठेके की आड़ में वह मेडिकल स्टोर चलाता था, जहां मिलावटी शराब बनाकर बेचने का काम किया जाता था। मिलावटी शराब की बोतल के ऊपर फर्जी स्टीकर एवं बारकोड लगाकर नकली शराब को असली दारू के दाम पर लोगों को बेच दिया जाता था। यह शराब फ्लेवर युक्त होती है। सभी लोग मिलकर नकली शराब का यह धंधा करते हैं। मिलावटी शराब को बेचने से जो भी मुनाफा हाथ लगता है, उसे बाद में आपस में बांट लिया जाता है। पुलिस ने मुठभेड में घायल हुए शराब माफिया के कब्जे से पिस्टल और कारतूस भी बरामद किये है।

Next Story
epmty
epmty
Top