माफिया अतीक के ड्राइवर एवं शूटर के पिता ने रोकी गाड़ी और ट्रेन के....

माफिया अतीक के ड्राइवर एवं शूटर के पिता ने रोकी गाड़ी और ट्रेन के....

प्रयागराज। माफिया रहे अतीक अहमद के ड्राइवर एवं शूटर अरबाज के पिता ने ट्रेन के आगे खुद कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला है कि एनकाउंटर में बेटे की मौत के बाद से वह डिप्रेशन में चल रहे थे।

माफिया अतीक अहमद के ड्राइवर 56 वर्षीय आफाक अहमद ने सुसाइड कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया है। उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस के साथ हुए एनकाउंटर में मारे गए शूटर अरबाज खान के पिता 56 वर्षीय आफाक अहमद जिस समय पावन गांव से वापस लौट रहे थे तो दिल्ली- हावड़ा रेलवे लाइन पर कुसुंवा रेलवे क्रॉसिंग के पास आ रही मालगाड़ी के आगे अपनी गाड़ी को रोक कर कूद गए।

मालगाड़ी की चपेट में आने से आफाक अहमद की मौके पर ही मौत हो गई। प्रयागराज के पुरा मुफ्ती क्षेत्र के सलाहपुर गांव के रहने वाले आफत अहमद द्वारा सुसाइड कर लिए जाने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

सुसाइड की बाबत पुलिस द्वारा परिजनों से की गई पूछताछ में पता चला है कि बेटे अरबाज की मौत के बाद से वह डिप्रेशन में चल रहे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top