घर-घर में शराब पहुंचाना चाहती है मध्यप्रदेश सरकार : कमलनाथ

घर-घर में शराब पहुंचाना चाहती है मध्यप्रदेश सरकार : कमलनाथ

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार घर-घर में शराब पहुंचाना चाहती है।

कमलनाथ ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि राज्य सरकार का शराब प्रेम एक बार फिर उजागर हो गया है। मध्यप्रदेश में शराब अब सस्ती होगी। ड्यूटी में कमी कर दी गई है, वहीं दूसरी तरफ़ पेट्रोल-डीज़ल महंगा हो गया है। जनता लंबे समय से पेट्रोल-डीजल पर करों में कमी की माँग कर रही है, पर सरकार ने अपनी प्राथमिकता बता दी है।

उन्होंने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार घर-घर में शराब पहुंचाना चाहती है। दूसरी तरफ़ प्रदेश में शराब माफ़िया का क़हर जारी है। भिंड में शराब से 4 लोगों की मौत हो गई है। सरकार का शराब माफ़िया पर कोई नियंत्रण नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग चुनाव के समय शराबबंदी की बात करते थे, वो आज इसके सबसे बड़े पक्षधर हो गये हैं।


वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top