कनेक्शन के पैसे देकर बनाई वीडियो- ब्लैकमेलिंग कर JE से मांगे 5 लाख

मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढाना क्षेत्र के विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर राजकुमार वर्मा को दो कनेक्शन के रुपए देकर वीडियो बनाई गई थी, जिसके माध्यम से ब्लैकमेलिंग करते हुए जूनियर इंजीनियर से 5 लाख रुपए मांगे गए। देने से मना करने पर वीडियो वायरल कर JE पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित जेई ने उपखंड अधिकारी को इस बाबत प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच की डिमांड उठाई है।

जूनियर इंजीनियर राजकुमार वर्मा की ओर से उपखंड अधिकारी बुढ़ाना को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया है कि जिस समय वह 8 अगस्त को अलीपुर अटेरना स्थित केंद्र पर बैठे हुए थे तो इसी दौरान गांव कसेरवा के प्रधान का भाई नावेद पुत्र गयूर तथा मोमिन पुत्र जिलेदीन मौके पर पहुंचे और संयोजन के लिए कहा।

JE ने जब इस बाबत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने को कहा तो नावेद ने खुद को प्रधान का भाई बताते हुए मैं कहां जाऊंगा। आप ही रजिस्ट्रेशन करा देना। नावेद ने यह कहते हुए दो कनेक्शन के लिए ₹3000 जेई को दिए और इस दौरान एक वीडियो क्लिप बना ली। JE ने बताया है कि एक फार्म के साथ हलफनामा नहीं लगा था मैंने नावेद से हलफनामा लाने को कहा और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा दिए।

29 अगस्त को कसेरवा का रहने वाला नौशाद बिजली घर पर पहुंचा और JE को बुलाकर गांव प्रधान के घर ले गया। कमरे के भीतर उस समय प्रधान के पिता एवं नौशाद तथा सलाउ मौजूद थे, जिन्हें बाहर करने के बाद नावेद ने जेई का मोबाइल जमा करा लिया और कमरे में नावेद ने JE को धमकाते हुए कहा कि मैंने तेरी वीडियो बना ली है। अब इसे मीडिया व अधिकारियों के पास वायरल करूंगा।

मैंने कहा तुमने मुझे कनेक्शन के पैसे दिए थे। नावेद ने कहा कि इस पर कोई विश्वास नहीं करेगा। नावेद ने JE को धमकाते हुए ₹500000 मांगे। JE ने जब मना कर दिया तो वह ₹100000 की डिमांड करने लगा। इसके बाद नावेद ने ₹50000 मांगे। JE ने जब वह भी नहीं दिए तो नावेद ने वीडियो वायरल कर दिया। JE ने कनेक्शन की रसीद भी साथ में जमा करते हुए मामले की जांच करने की डिमांड की है।

epmty
epmty
Top