मैडम यह दिल्ली नहीं भिंड है- छोटे नहीं सलीकेदार कपड़े पहनिए और फिर
भोपाल। होटल में पहुंची महिला को मैनेजर द्वारा कपड़ों को लेकर सलाह देना उस समय भारी पड़ गया, जब सलाह से बुरी तरह से भडकी महिला ने पुलिस के पास पहुंचकर मैनेजर के दुर्व्यवहार की शिकायत कर दी। पुलिस ने अब मैनेजर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है।
दरअसल देश की राजधानी दिल्ली की रहने वाली महिला मध्य प्रदेश में एलएलएम की परीक्षा देने के लिए भिंड पहुंची थी। रुकने के लिए इस दौरान महिला ने भिंड के होटल में ठिकाना तलाशा और वह कमरा लेकर उसके भीतर रुक गई।
कमरे के अंदर इंटरनेट नहीं आने की वजह से जिस समय महिला होटल के रिसेप्शन काउंटर के समीप बैठी हुई कुछ काम कर रही थी तो महिला गेस्ट को छोटे कपड़ों में बैठे देखकर होटल के मैनेजर ने सलाह देते हुए कहा कि मैडम ठीक से कपड़े पहने, क्योंकि यह दिल्ली नहीं भिंड है, मैनेजर ने सलाह इसलिए दी थी क्योंकि महिला ने छोटे कपड़े पहने हुए थे और छोटे कपड़े वाली महिला को देखकर स्थानीय लोगों द्वारा तंज कसते हुए उसके साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं अंजाम दे दी जाती है।
सलीके के कपड़े पहनने की सलाह देने से बुरी तरह नाराज हुई दिल्ली की रहने वाली महिला ने पहले तो मैनेजर के साथ उलझते हुए खूब बुरा भला कहा और बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और मैनेजर पर गलत व्यवहार करने का आरोप लगाया है। मिल रही है कि होटल में रुकी महिला गेस्ट को सलीके के कपड़े पहनने की सलाह देने वाला मैनेजर मुकेश जैन भारतीय जनता पार्टी का पदाधिकारी भी है। महिला की ओर से की गई शिकायत के बाद पुलिस मैनेजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।