गीतकार जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को उसके ही घर में दिखाया आईना

गीतकार जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को उसके ही घर में दिखाया आईना

नई दिल्ली। भारतीय गीतकार जावेद अख्तर ने फेज फिल्म फेस्टिवल के दौरान पाकिस्तान को उसके ही घर में उसकी हरकतों के लिए आईना दिखाते हुए कहा है कि मुंबई में 26-11 को हुए हमले के हमलावर आपके यहां खुले सांड के रूप में घूम रहे हैं।

दरअसल पाकिस्तान की राजधानी लाहौर में आयोजित किए गए फैज फिल्म फेस्टिवल में आने के लिए भारतीय गीतकार जावेद अख्तर को भी न्योता भेजा गया था।

बुलावे पर लाहौर पहुंचे भारतीय गीतकार जावेद अख्तर के जब बोलने की बारी आई तो उन्होंने फेस्टिवल में पाकिस्तान को उसकी हरकतों पर आईना दिखाया। जावेद अख्तर ने कहा कि भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में 26-11 को जो आतंकी हमला हुआ था, उसमें शामिल हमलावर पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं।

आतंकवाद को पाल पोसकर बड़ा करने वाले पाकिस्तान को अब आतंकियों की कार्यवाही खेलने को मजबूर होना पड़ रहा है। भारतीय गीतकार जावेद अख्तर की इस दिलेरी पर अब भारतीय प्रशंसक उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top