फ्लाईओवर पर पलटा एलपीजी टैंकर- दहशत से अफरा तफरी- फायर ब्रिगेड...

कोयंबटूर। एलपीजी से भरा टैंकर फ्लाईओवर पर पलटने से इलाके में रह रहे लोगों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। 18 मीट्रिक टन एलपीजी ले जा रहे गैस टैंकर के पलटने की जानकारी मिलते ही फायरफाइटर तुरंत मौके पर पहुंच गए। फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
शुक्रवार की तड़के तमिलनाडु में हुए एक बड़े हादसे में कोच्चि से चलकर कोयंबटूर जा रहा एलपीजी से भरा गैस टैंकर पलटने से इलाके के लोगों में बुरी तरह से दहशत पसर गई।
कोयंबटूर के जिला कलेक्टर क्रांति कुमार पाडी ने बताया कि आधी रात के बाद आज तडके हुआ यह हादसा उस समय हुआ जब 18 मीट्रिक टन एलपीजी लेकर जा रहा गैस टैंकर फ्लाईओवर पर पहुंचने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया।
शुक्रवार की तड़के तकरीबन 3:00 बजे हुई घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे फायर फाइटर ने हादसे के बाद गैस रिसाव को तुरंत बंद कर दिया। जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
जिलाधिकारी ने बताया है कि क्रेन आदि की सहायता से फ्लाईओवर पर टैंकर को सीधा करके रास्ते को सुचारु किया है। एलपीजी से भरे टैंकर को उठाने के दौरान एहतियात के तौर पर काफी दूर तक पुलिस फोर्स तैनात की गई थी।