पिकअप से LPG भरे टैंकर की भिड़ंत-गैस लीक होने से इलाके में मची..

पिकअप से LPG भरे टैंकर की भिड़ंत-गैस लीक होने से इलाके में मची..

कानपुर। एलपीजी गैस लेकर जा रहे टैंकर की पिकअप के साथ भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद टैंकर से एलपीजी गैस लीक होने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाइवे पर दोनों तरफ ट्रैफिक को रोक दिया है। इंडियन आयल के इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंच गई है।

रविवार को औद्योगिक नगरी कानपुर के पनकी में हुए एक बड़े हादसे में हाईवे से होते हुए एलपीजी गैस लेकर जा रहे टैंकर की पिकअप के साथ टक्कर हो गई।

हादसा होने के बाद टैंकर से एलपीजी गैस लीक होने लगी, आग लगने की आशंका में इलाके में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।


पनकी इलाके में हाईवे पर हुए इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई और संभावित हादसे को टालने के दृष्टिगत दोनों तरफ के यातायात को जहां का तहां रोक दिया। जिसके चलते हाईवे पर तकरीबन 10 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

टैंकर में हुए एलपीजी गैस के रिसाव को रोकने के लिए इंडियन आयल के इंजीनियरिंग को बुलाया गया है। इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंचकर टैंकर में हो रहे एलपीजी गैस रिसाव को रोकने के प्रयासों में जुटी हुई है।

Next Story
epmty
epmty
Top