घर छोड़कर आई प्रेमिका की बात सुनते ही प्रेमी व परिजनों के उड़े होश

घर छोड़कर आई प्रेमिका की बात सुनते ही प्रेमी व परिजनों के उड़े होश

शाहजहांपुर। हींग लगी ना फिटकरी और घर बैठे युवक को बहू मिल गई। हालांकि पहले तो घर छोड़कर पहुंची प्रेमिका के मुंह से निकली बात को सुनकर प्रेमी और उसके परिजनों के होश उड़ गए। मामला थाने पहुंचने के बाद हुई पंचायत में दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई और प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ उसकी पत्नी बनकर उसके घर चली गई। दरअसल शाहजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली लड़की का पड़ोस में ही रहने वाले युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। कुछ दिन पहले युवती के परिजनों को जब बेटी के प्रेम प्रसंग की जानकारी हुई तो उन्होंने युवक के घर पहुंचकर परिजनों से बेटे की शिकायत करते हुए कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी और अपनी बेटी के ऊपर सख्त पहरा लगा दिया।

सवेरे के समय युवती मौका पाकर अपने घर से निकलकर सीधी प्रेमी के घर जा धमकी। पहले तो युवक और उसके परिजनों ने लड़की के घर आने के मामले का कोई संज्ञान नहीं लिया। लेकिन काफी देर बाद तक भी युवती जब अपने घर नहीं गई तो युवक के परिजनों द्वारा उससे अपने घर जाने की बात कही जाने पर युवती ने तपाक से कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ शादी करने के लिए आई है। लड़की के मुंह से यह बात सुनते ही युवक के परिजन बुरी तरह से परेशान हो गए। जानकारी पाकर लड़की के परिजन भी युवक के घर पहुंच गए और अपनी बेटी से घर चलने को कहा। लेकिन बेटी ने जब घर जाने से साफ तौर पर इंकार कर दिया तो मामला थाने पहुंच गया।


दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पुलिस द्वारा मामले की जानकारी ली गई। थाने में कई घंटे चली दोनों पक्षों की पंचायत के बावजूद जब युवती अपने फैसले से टस से मस नही हुई तो थक हारकर युवती के परिजनों ने कह दिया कि अब उन्हें अपनी बेटी से कोई मतलब वास्ता नहीं रहा है। परिजनों की इस दो टूक के बाद युवती अपने प्रेमी का हाथ थामकर उसके घर चली गई। गांव बिन बारात बहू बनकर पहुंची युवती को अपने पति का हाथ थामें देखकर गांव वाले भी आश्चर्य चकित रहे गये। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार राय ने बताया है कि प्रेमी प्रेमिका का यह मामला थाने आया था। दोनों पक्षों के बीच सहमति बन जाने के बाद युवती अपने प्रेमी के साथ उसके घर चली गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top