घाटा झेल रहे अडानी ने लाखों यात्रियों का सफर किया महंगा- बढ़ई फीस

घाटा झेल रहे अडानी ने लाखों यात्रियों का सफर किया महंगा- बढ़ई फीस

लखनऊ। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद लगातार घाटे की मार झेल रहे गौतम अडानी समूह ने लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को प्रस्ताव भेजने के बाद यूजर डेवलपमेंट फीस में भारी भरकम बढ़ोतरी कर दी है। जिसके चलते तकरीबन 5500000 यात्रियों का हवाई सफर अब महंगा हो गया है।

शनिवार को गौतम अडानी ग्रुप की ओर से किए गए ट्वीट के मुताबिक लखनऊ स्थित एयरपोर्ट का काम संभालने वाले अडानी ग्रुप ने यूजर डेवलपमेंट फीस में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। एलान के मुताबिक लखनऊ एयरपोर्ट के ऑपरेटर गौतम अदानी ग्रुप ने मौजूदा यूजर डेवलपमेंट फीस को 192 रुपए से बढ़ाकर अब 1025 रुपए कर दिया है। यूजर डेवलपमेंट फीस में बढ़ोतरी किए जाने का असर विमान में यात्रा करने वाले तकरीबन 55 लाख लोगों पर सीधे-सीधे पड़ेगा। बताया जा रहा है कि लखनऊ एयरपोर्ट से हर साल तकरीबन 55 लाख यात्री सफर करते हैं। साल दर साल हवाई सफर करने वाले लोगों की संख्या में भी निरंतर इजाफा हो रहा है।

ऐसे हालातों में यदि 1 महीने का यात्री औसत निकाला जाए तो तकरीबन साढे चार लाख लोग हर महीने यात्रा करते हैं। राजधानी लखनऊ के एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 147 से लेकर 150 फ्लाइट उड़ान भर्ती है। यहां पर तकरीबन 2000 करोड रुपए की लागत से तीसरा टर्मिनल बन रहा है, जिसके दिसंबर 2023 तक बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top