शेयर कारोबार में नुकसान- कारोबारी के बेटे ने किया ऐसा काम

मेरठ। शेयर कारोबार में हुए नुकसान से डिप्रेशन में आए इलेक्ट्रॉनिक्स कारोबारी के बेटे ने सुसाइड कर लिया है, वह अपने पिता के साथ इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चला रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास किया, लेकिन परिजनों ने पुलिस कार्यवाही से इनकार कर दिया है।
महानगर के लाल कुर्ती थाना क्षेत्र में अपने पिता के साथ कोयले वाली मस्जिद के सामने सिंधी इलेक्ट्रॉनिक नाम से दुकान चलाने वाले कारोबारी के बेटे तुषार और जय मोतीयानी ने फांसी के फंदे पर लटक कर सुसाइड कर लिया है।
कारोबारी के बेटे द्वारा किए गए सुसाइड का शुक्रवार की देर रात उस समय पता चला जब कमरे के भीतर मौजूद युवक ने कमरे का दरवाजा अपनी मां के दस्तक देने पर नहीं खोला।

भीतर से कोई जवाब नहीं मिलने पर परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर के नजारे को देखते ही उनके पैरों तरह की जमीन खिसक गई, क्योंकि तुषार का शव पंखे के सहारे बनाए गए फांसी के फंदे पर झूल रहा था।
स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उसे फांसी के फंदे से उतारकर नजदीकी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया है कि परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि सुसाइड करने वाला युवक शेयर कारोबार से जुड़ा हुआ था, जिसमें उसे भारी नुकसान हो गया था।