प्राचीन शनि मंदिर में भगवान शनिदेव की प्रतिमा खंडित- पब्लिक का हंगामा
बड़ौत। प्राचीन शनि मंदिर में स्थापित की गई भगवान शनि देव की मूर्ति को सामाजिक तत्वों द्वारा खंडित किए जाने से गुस्साए लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया है।
शुक्रवार को बागपत जनपद के रमाला थाना क्षेत्र के बासौली गांव में स्थित प्राचीन शनि मंदिर में जब सवेरे के समय रोजाना की तरह श्रद्धालु पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने मंदिर में स्थापित शनि देव की मूर्ति को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ पाया।
मामले की जानकारी मिलते ही मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने असामाजिक तत्वों की करतूत पर गहरी नाराजगी जताते हुए शनि देव की मूर्ति को खंडित करने की घटना पर आक्रोश व्यक्त किया।
गांव वालों का कहना है कि किसी शरारती तत्व ने इलाके का माहौल बिगाड़ने के लिए भगवान शनि देव की मूर्ति को खंडित करने का यह कुत्सित कार्य किया है। सूचना मिलने के बाद फोर्स के साथ गांव में पहुंचे रमाला इंस्पेक्टर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उसका पता लगाकर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।