लोकसभा चुनाव 2024- विरोधी जीत के लिए मंदिर में करा रहे शत्रु भैरवी....

बेंगलुरु। मुख्यमंत्री एवं डिप्टी चीफ मिनिस्टर और कांग्रेस राज्य सरकार के खिलाफ केरल के एक मंदिर में शत्रु भैरवी यज्ञ नामक अनुष्ठान कराया जा रहा है। इस अनुष्ठान के अंतर्गत की जाने वाली पूजा के दौरान पशुओं की बलि दी जाती है।
शुक्रवार को कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने दावा करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया तथा उनके और राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोधियों द्वारा केरल के एक मंदिर में शत्रु भैरवी यज्ञ कराया जा रहा है। इस अनुष्ठान के अंतर्गत पशुओं की बलि दी जाती है।

कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के मुखिया डीके शिवकुमार ने इस मामले को लेकर किसी का नाम उजागर नहीं करते हुए आरोप लगाया है कि राज्य में कुछ नेता केरल के एक मंदिर में शत्रु भैरवी अनुष्ठान कर रहे हैं और इस अनुष्ठान के लिए अघोरियों की मदद भी ली जा रही है।
मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते समय कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर से जब उनके हाथ में पड़े ब्रेसलेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि केरल में मेरे खिलाफ और हमारी सरकार के खिलाफ एक बड़ा प्रयोग चल रहा है। किसी व्यक्ति ने मुझे लिखित में जानकारी देते हुए बताया है कि मंदिर के भीतर शत्रु भैरवी अनुष्ठान कराया जा रहा है। उन्होंने उजागर किया है कि शत्रु संहार के लिए केरल के राजराजेश्वरी मंदिर के निकट यह शत्रु भैरवी अनुष्ठान किया जा रहा है और इस अनुष्ठान के लिए पंच बलि दी जा रही है। अनुष्ठान के लिए अघोरियों से संपर्क किया जा रहा है।