ट्रेन पलटने की साजिश लोको पायलट ने की नाकाम- ट्रैक पर डाला लोहे का...

ट्रेन पलटने की साजिश लोको पायलट ने की नाकाम- ट्रैक पर डाला लोहे का...

प्रयागराज। देश विरोधी तत्वों द्वारा की गई ट्रेन पलटाने की साजिश को लोको पायलट ने अपनी सजगता से नाकाम कर दिया है। रेलवे ट्रैक पर अचानक लोहे का पोल दिखाई देते ही लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे एवं सुरक्षा एजेंसियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। सहायक उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।

शनिवार को माल लादकर चली मालगाड़ी प्रयागराज से ऊंचाहार की तरफ जा रही थी। लखनऊ रेल मार्ग पर स्थित फाफामऊ और अतरामपुर रेलवे स्टेशन के बीच जैसे ही यह मालगाड़ी पहुंची तो उसी समय लोको पायलट को ट्रैक पर लोहे का पोल पड़ा हुआ दिखाई दिया।

लोको पायलट संयोग शर्मा ने बगैर किसी हड़बड़ाहट के सजगता दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को रोक दिया। लोको पायलट संयोग शर्मा ने ट्रेन के मैनेजर प्रवीण की मौजूदगी में ट्रैक पर पड़े लोहे के पोल को हटाया और घटना के संबंध में लखनऊ मंडल रेल कंट्रोल रूम को सारी जानकारी दी।

रेलवे ट्रैक पर लोहे का पोल पड़ा होना मिलने की जानकारी मिलते ही रेलवे एवं सुरक्षा एजेंसी अधिकारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।

जानकारी मिलने के बाद रेलवे सुरक्षा बल फाफामऊ के सहायक उप निरीक्षक मौके पर पहुंचे और घटना के संबंध में जानकारी हासिल की।

मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस मामले को लेकर गंभीरता के साथ जांच पड़ताल की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top