अगली सूचना तक 7 जिलों में रहेगा लाॅकडाउन-अंतर्राज्यीय आवागमन पर रोक

अगली सूचना तक 7 जिलों में रहेगा लाॅकडाउन-अंतर्राज्यीय आवागमन पर रोक

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर सरकार की ओर से असम में 7 जुलाई से अगली सूचना तक राज्य के 7 जनपदों गोलपारा, गोलाघाट, जोरहाट, लखीमपुर, सोनितपुर, विश्वनाथ और मोरीगांव में पूर्ण लाॅकडाउन लगाए जाने की घोषणा कर दी गई है। इस दौरान 24 घंटे इन जनपदों में कर्फ्यू रहेगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठान, रेस्टोरेंट और दुकानें भी कर्फ्यू के दौरान बंद रहेंगी। सार्वजनिक और निजी परिवहन पर भी प्रतिबंध लागू किया गया है। इसके अलावा अंतरराज्यीय आवागमन पर भी रोक लगा दी गई है।

असम में सोमवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 2640 मामले सामने आए हैं और 31 लोगों की संक्रमण की चपेट में आकर मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना के 5 लाख 19 हजार 834 मामले सामने आ गए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर 4683 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान गोलाघाट जनपद में सबसे अधिक 33 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा सोनितपुर में 223, कामरूप मेट्रोपॉलिटन में 197 और जोरहाट में 151 नए मामले सामने आए हैं। डिबरूगढ़ में कोरोना से पांच, गोलाघाट में चार, जोरहाट और सोनितपुर में 3-3, कछार, धुबरी, हैलाकांडी और होजाई में दो-दो तथा चराईदेव, चिरांग, करीमगंज, कोकराझार, मोरीगांव, नलबाड़ी, शिवसागर, तिनसुकिया जनपद में एक एक व्यक्ति ने कोरोना की चपेट मैं आकर दम तोड़ दिया है। राज्य में अब कोरोना के 22,243 सक्रिय मामले हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में 2,521 मरीज ठीक हुए। अब तक कुल 4,91,561 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं। अब तक 76..85 लाख से अधिक लोगों को कोरोना टीका लगाया जा चुका है, जिनमें से 13.09 लाख को दोनों खुराकें मिल चुकी हैं। सोमवार को 57,601 लोगों को टीका लगाया गया। रविवार को कोरोना वैक्सीन की 41,631 डोज लगाई गई।

Next Story
epmty
epmty
Top