लो करलो बात- CM ने सदन में कर दी बड़ी चूक- मंत्री ने कान में बताया तो..
जयपुर। मौजूदा कार्यकाल का आखरी बजट विधानसभा में पेश करने के लिए खड़े हुए मुख्यमंत्री ने पुराना बजट ही पढ़ना शुरू कर दिया। पुरानी घोषणाओं को दोबारा से सदन में डिक्लेअर करते ही जब पड़ोस में बैठे मंत्री को सीएम की इस बड़ी चूक की जानकारी हुई तो वह तुरंत सीएम के कान में फुसफुसाए। इसी बीच विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया। सीएम ने बजट भाषण को अध बीच में ही रोक दिया।
शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने मौजूदा कार्यकाल का आखिरी बजट विधानसभा में पेश किया है। बजट की शुरुआत में ही मुख्यमंत्री से एक बड़ी चूक हो गई। सीएम ने पुराना बजट भाषण ही सदन के भीतर पढ़ना शुरू कर दिया। पीएचडी मंत्री महेश जोशी को जैसे ही बजट पुराना होने की जानकारी हुई तो वह सीएम के कान में फुसफुसाये और उनसे अपना भाषण रोकने को कहा। इस दौरान विपक्ष ने जमकर सदन में हंगामा किया। जिसके चलते सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित करना पड़ा।
बजट और राहत देने वाले बजट की घोषणा करके विधानसभा में पहुंचे मुख्यमंत्री ने जैसे ही भाषण पढ़ना शुरू किया तो वह उसके दो-तीन पैराग्राफ पढ़ चुके थे। उसी समय उनके पीछे बैठे मंत्री अपनी सीट से उठे और वह सीएम के पीछे पहुंचकर कान में कुछ कहने लगे। मंत्री ने जब भाषण रोकने को कहा तो सीएम ने पूछा क्यों? तब मंत्री ने बताया कि बजट पुराना है। सीएम ने तुरंत पलटते हुए तारीख देखी तो वह खुद भी हैरान रह गए। हालांकि फिर वह खुद भी मुस्कुराने लगे।