लो जी अब शौच जाना भी हुआ मंहगा-एकदम दोगुना हुआ शौचालय शुल्क

लो जी अब शौच जाना भी हुआ मंहगा-एकदम दोगुना हुआ शौचालय शुल्क

लखनऊ। महंगाई की चौतरफा मार झेल रहे लोगों के लिये अब शौच जाना भी महंगा कर दिया गया है। रेलवे की ओर से राजधानी के चारबाग स्टेशन पर बनाये गये डीलक्स शौचालय का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों को अब एकदम दोगुने दाम चुकाने पडेगें। इसके लिये वसूली निर्देश जारी किए गए हैं। रेलवे द्वारा स्नान, शौच और अमानती सामान घर में सामान रखने का शुल्क तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिया गया है।

शुक्रवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा की ओर से लखनऊ, बाराबंकी और उन्नाव स्टेशनों पर शौचालय शुल्क को बढ़ाने के आदेश इनका रखरखाव कर रही निजी फर्मों को जारी कर दिया गया है। डीलक्स शौचालय के शुल्क में एकदम दोगुना बढोतरी का यह निर्देश ऐसे समय में दिया गया है जबकि आगरा रेलवे स्टेशन पर दो विदेशी यात्रियों से शौचालय के शौचालय शुल्क के तौर पर 24 रूपये जीएसटी समेत 224 रूपये वसूलने का मामला अभी तक थमा भी नहीं है।

दरअसल रेलवे निजी फर्म के साथ लखनऊ, उन्नाव और बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर डीलक्स शौचालय का संचालन करता है। इन शौचालय का इस्तेमाल करने पर यात्रियों को उसका शुल्क भी चुकाना पड़ता है। पहले शौचालय शुल्क के तौर पर 5 रूपये लिए जाते थे। लेकिन अब यात्रियों को शौचालय जाने पर 10 की अदायगी करनी होगी।एकदम इसी तरह से साधारण पानी से स्नान करने का शुल्क भी अब दोगुना देना पड़ेगा। डीलक्स शौचालय में नहाने के लिए अब 5 रूपये के बजाए यात्रियों को 20 रूपये देने पड़ेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top